पुलिस कप्तान ने किया चोरी के बड़े मामले का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार, सामान बरामद
Police captain solved a big theft case, accused arrested, goods recovered
बस्ती, 16 जनवरी। जिले में पुलिस कप्तान अभिनंदन के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उ्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत परशुरामपुर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस कप्तान अभिनंदन ने परशुरामपुर में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुये कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है।
उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया। उसके पास से 1,02,000 रूपया नगदी व जेवर बरामद किये गये हैं। अभियुक्त ने कमरे में घुसकर अलमारी ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी व ज्वेलरी की चोरी किया था जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख बताई गई थी। इस संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अभियुक्त को तलाश कर रही थी। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के सरावल लौकाही मल्लापुर थाना ईशानगर निवासी सरवन कुमार मौर्या पुत्र राम प्रताप मौर्या उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुई है। 14 जनवरी को पीड़ित रामजनक वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी ग्राम श्रृंगीनारी ने परसरामपुर पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी थी।
उन्होने आशंका व्यक्त की थी कि उनके मैरेज हाल में रहने वाले नौकर सरवन कुमार मौर्या ने घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने अभियुक्त को उसके निवास स्थान ग्राम सरावल लौकाही मल्लापुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर चोरी गए नगदी व ज्वेलरी को बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर दिनेश चन्द्र चौधरी, निरीक्षक ऋतुन्जय यादव, उप निरीक्षक मुनिन्द्र त्रिपाठी, कान्स्टेबल अजीत यादव, कान्स्टेबल आनन्द यादव, कान्स्टेबल पंकज कुशवाहा, कान्स्टेबल शिल्लू जायसवाल, कान्स्टेबल शुभम चौधरी का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments