आत्मदाह की चेतावनी पर बैकफुट पर आया कालेज प्रशासन, 10 दिन में उपलब्ध होंगी पुस्तकें
बस्ती, 19 फरवरी। एपीएन पीजी कालेज की लायब्रेरी में पुस्तकों की भारी कमी है। आये दिन इसको लेकर छात्र और कालेज प्रशासन आमने सामने होते हैं। आज अचानक पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिलाघ्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने कालेज परिसर में धरना शुरू कर दिया और चेतावनी दी कि कालेज प्रशासन की ओर से पुस्तकें उपलब्ध करवाने का लिखित आश्वासन नही मिलता है तो दो बजे आत्मदाह कर लेंगे जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी।
धरने में संदीप यादव तथा प्रशान्त कुमार पाठक सहित कई छात्र नेता शामिल थे। फिलहाल दो बजे बजे के पहले ही कालेज प्रशासन ने 10 दिन के भीतर पुस्तकें उपलब्ध कराने का लिखित आश्वास दिया, इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया। उमाशंकर त्रिपाठी और सुधीर यादव ने कहा कालेज प्रशासन ने वादा नही पूरा किया तो इस बार निर्णायक संघर्ष होगा।
Post a Comment
0 Comments