कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ प्रदर्शन, मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
यूपी डेस्कः कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा बसपा प्रमुख मायावती पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा मचा है। बसपा के लोग उदित राज के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं। लखनऊ में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने प्रेस कान्फ्रेंस में मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था। उदित राज ने बसपा सुप्रीमो को लेकर कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है।
उनके इस बयान के बाद बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने यूपी पुलिस से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। इसको लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सम्मुख विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की। आकाश आनंद ने उदित राज के बयान को बहुजन समाज के खिलाफ साजिश करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यूपी पुलिस ने उदित राज के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई नहीं की तो बहुजन समाज सड़क पर उतरने को मजबूर होगा। लखनऊ में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उदित राज ने बहुजन राजनीति की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने कहा- जब भगवान कृष्ण से पूछा गया कि वह अपने सगे-संबंधियों से कैसे लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि न्याय के लिए अपनों को भी मारना जरूरी है। इसी संदर्भ में उदित राज ने कहा- जो सामाजिक न्याय आंदोलन का गला घोंट रहा है, अब उसका गला घोंटने का समय आ गया है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व सांसद उदित राज ने सफाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें लिखा- सबसे पहले मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरे बयान को कांग्रेस से न जोड़ा जाए। मायावती जी ने 4 दशक से झूठ, दुष्प्रचार और कांग्रेस को दलित विरोधी बताकर लोगों को भ्रमित किया। डॉ अंबेडकर को ढाल बनाकर कांग्रेस का गला काटा और सत्ता का सुख लूटा।
Post a Comment
0 Comments