महाकुंभ में होमगार्ड ने बरामद किया चोरी की 32 मोबाइलें
यूपी डेस्कः महाकुंभ की भीड़ का उचक्कों ने भी खुब फायदा उठाया। एक महिला अकेले ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं के 32 मोबाइल चोरी कर ली। वह बैग में मोबाइल भर मेला से बाहर जाने लगी तो होमगार्ड को शक हुआ। उसने महिला को रोकने की कोशिश की तो वह बैग छोड़कर भीड़ के बीच से निकल भागी। होमगार्ड ने बैक चेक किया तो उसमें 32 मोबाइल मिले।
मामला पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंचा इसके बाद मोबाइल जिनके थे उन्हें लौटाए गए। महिला की तलाश की जा रही है। महाकुंभ के आखिरी दिन बुधवार को जीटी जवाहर झूंसी पर यातायात व्यवस्था के लिए होमगार्ड मस्तराम दुबे को लगाया गया था। ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। उसके पास एक छोटा सा बैग था। बैग काफी भारी लगने पर होमगार्ड को शक हुआ। उसने महिला को रोका तो वह हड़बड़ा गई और बैग वहीं छोड़कर भागने लगी। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 32 मोबाइल फोन मिले। पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने होमगार्ड मस्तराम दुबे की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया।
Post a Comment
0 Comments