Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच में भयानक हादसा, एक ही परिवार के 5 लोग खत्म

बहराइच में भयानक हादसा, एक ही परिवार के 5 लोग खत्म
यूपी डेस्कः बहराइच में बेकाबू डंपर द्वारा कार को टक्कर मारने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें आर्मी जवान, उनके माता-पिता और 18 दिन की बेटी और रिश्तेदार (ड्राइवर) शामिल हैं। पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों की पहचान मटेरा चौराहा निवासी सेना जवान अबरार (28), उनके पिता गुलाम हजरत (60) और मां फातिमा (56), 18 दिन की मासूम बच्ची हानिया और ड्राइवर चांद (27) के रूप में हुई है। 



वहीं, अबरार की पत्नी रुकैया (24) घायल हैं। बताया जा रहा है कि बीमार बच्ची का इलाज करवाने परिवार लखनऊ जा रहा था। हादसा कैसरगंज थाना के करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह 9 बजे हुआ। पुलिस ने कार के दरवाजे काटकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 3 की मौत हो गई थी। 3 को एम्बुलेंस से अस्पताल ‌भिजवाया, लेकिन दो लोगों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad