Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डा. वी.के. वर्मा को मिला ‘साहित्य भूषण’ सम्मान

डा. वी.के. वर्मा को मिला ‘साहित्य भूषण’ सम्मान
बस्ती, 11 फरवरी।
प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ चिकित्सक, साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा को उनके साहित्यिक योगदान के लिये दुर्गेश कुमार मिश्र सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थान द्वारा ‘साहित्य भूषण’ सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. वी.के. वर्मा के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि ‘मानवता के स्वर, काव्य मुखी, युग चित्र, भावानुभूति, काव्य सौरभ, ‘भाव मन्थन’ काव्य संग्रह एवं लघु कथा संग्रह ‘सोच, कहानी संग्रह उत्कर्ष एवं ‘कोविड 19 काव्य संग्रह’ जैसी कृतियों की रचना सहज कार्य नहीं है. डॉ. वर्मा ने चिकित्सक और साहित्यकार दोनों सन्दर्भो में स्वयं को सिद्ध किया है। 



साहित्य जगत को उनसे बहुत संभावनायें हैं। डा वी.के. वर्मा ने कहा कि वे जिन स्थितियों को अनूभूत करते हैं उसे काव्य में ढालने की कोशिश करते हैं. अति शीघ्र तथागत गौतम बुद्ध पर उनका महाकाव्य पाठकों  के समक्ष होगा। कहा कि सम्मान से और बेहतर दायित्वों के निर्वहन की रचनात्मक ऊर्जा मिलती है। डा. वर्मा को सम्मानित किये जाने पर त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. नवीन श्रीवास्तव, डा. रामजी सोनी, विनोद उपाध्याय, डा. आर.एन. चौधरी, डा. आर.जी. सिंह, दीपक सिंह प्रेमी, जगदम्बा प्रसाद ‘भावुक’, सागर गोरखपुरी के साथ ही अनेक साहित्यकारों, चिकित्सकों, समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad