Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें शिक्षक -संजय शुक्ल

पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें शिक्षक -संजय शुक्ल
बस्ती, 15 फरवरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जिला स्तरीय शिक्षक संकुल की त्रैमासिक बैठक डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। जनपद के समस्त विकासखण्डों की बैठक चार चरणों में कराई गई जिसमें लगभग 700 शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया। डायट प्राचार्य ने कहा कि बीते दिनों कुछ विद्यालयों का निपुण असेसमेंट हो चुका है जिसमें अधिकतर विद्यालय निपुण पाए गए हैं। 


आगामी सोमवार से द्वितीय चरण में जिले के 477 विद्यालयों का निपुण असेसमेंट होना है। निपुण लक्ष्य प्राप्त करना यह किसी कक्षा का न्यूनतम योग्यता मानक है। शिक्षक पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि बच्चे अपनी कक्षा के उच्च स्तर की योग्यता हासिल कर सकें। बैठक के प्रभारी डायट प्रवक्ता अलीउद्दीन खान और इमरान ने संकुल शिक्षकों से विभिन्न बिंदुओं पर विद्यालयों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त किया। अलीउद्दीन खान ने कहा कि शिक्षकों का मुख्य कार्य शिक्षण का है इसलिए उस पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास करें। 


कहा कि शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि गत दिनों हुए निपुण एसेसमेंट टेस्ट में जिले का परिणाम काफी अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण निपुण असेसमेंट का कार्यक्रम विद्यालय वार घोषित कर दिया गया है। जिसका एसेसमेंट आगामी 17 फरवरी से किया जाएगा। बैठक के मुख्य संदर्भदाता एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने विषय वस्तु समझाने के लिए शिक्षकों को विविध तरीके बताए। उन्होंने बताया कि शिक्षण के दौरान टीएलएम का प्रयोग शिक्षक जरूर करें ताकि बच्चे आसानी से विषय वस्तु को समझ सकें। 


बैठक के दौरान कई संकुल शिक्षकों ने विद्यालय को आसानी से निपुण करने के सुझाव भी साझा किए। इस अवसर पर डॉ गोविंद प्रसाद, शशिदर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, डॉ रविनाथ त्रिपाठी, कल्याण पाण्डेय, ऋचा शुक्ला, सरिता चौधरी, वंदना वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, सर्वदेव सिंह, दुखरन शुक्ल, आनंद सिंह डेविड, प्रमोद त्रिपाठी, योगेश सिंह, अखिलेश सिंह, अमरचंद वर्मा, विवेक, विश्वजीत, रामरक्षा, रामबरन चौहान, प्रवीण ओझा, मनोज मिश्र, विजय चौधरी, गुलाम अशरफ, गोपाल दूबे, मनोज दूबे, रजनीश पाण्डेय, प्रदीप मालिक, शोभाराम, सतीश यादव, हरी सिंह, निरुपमा तिवारी, सरोज देवी, रूपम, शिल्पी गुप्ता, प्रतिज्ञा आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad