बेसमेंट की खुदाई के समय भरभरा कर गिरी दीवाल, बाल बाल बंचे मजदूर
नोएडा, 09 फरवरी (ओपी श्रीवास्तव)। नोएडा के एक स्कूल की दीवार गिरने से हुए हादसे को अभी चौबीस घंटे नहीं बीते थे कि थाना 71 के सेक्टर 121 के गढ़ी चौखनडी के काली मंदिर के पास पुश्ता रोड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मिली जानकारी के अनुसार पुश्ता रोड पर गायत्री वाटिका के नाम से एक पांच मंजिला इमारत है। जिसमें करीब तीन दर्जन फ्लैट हैं।
बिल्डिंग से सटे पूरब एक प्लाट पर बेसमेन्ट की खुदाई का कार्य कई दिनों से ज़ोर शोर से हो रहा है। आज रविवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे चार मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे। बताया जाता है कि डेढ़ बजते ही मजदूर लंच करने चले गए कि उसी दौरान करीब चालीस फीट लम्बी एक मकान की दीवार तेज़ धमाके के साथ भर-भरा कर धाराशाई हो गया। संयोग अच्छा था कि मौके पर मजदूर उपस्थित नहीं थे वरना चारों मजदूर की जान निश्चित ही चलीं जाती।
गायत्री वाटिका में रहने वाले लोगों का कहना है कि दीवार गिरने से पांच मंजिला गायत्री वाटिका बिल्डिंग भी जोर से हिलने लगा और लोगों में दहशत फ़ैल गई। लोगों ने समझा भूकंप आया है और वे बदहवास हो इधर-उधर भागने लगे। बाद में लोगों को वस्तुस्थिति का पता चला तो राहत की सांस ली। इस पांच मंजिला इमारत गायत्री वाटिका को लेकर लोगों ने बताया है कि यह इमारत बेहद कमजोर है तथा नोएडा प्राधिकरण के मानक के विपरीत निर्माण कार्य हुआ है। इसकी मजबूती की टेक्निकल टीम से जांच कराई जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इस बिल्डिंग में एक माह पूर्व पांचवीं मंजिल पर भयंकर आग लगने की घटना भी हो चुकी है।
Post a Comment
0 Comments