Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टाटा महायोद्धा दंगल में जुटे देश के नामचीन पहलवान

टाटा महायोद्धा दंगल में जुटे देश के नामचीन पहलवान
बस्ती, 26 फरवरी।
टाटा मोटर्स कामर्शियल वाहनों के बस्ती मंडल के विक्रेता, एस पी आटोव्हील्स, बस्ती द्वारा दूसरे वर्ष बाबा जगेश्वर नाथ शिव मंदिर, तिलकपुर में शिवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय स्तर के टाटा महायोद्धा दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, खजनी, दिल्ली, पठानकोट, नंदनीनगर, कानपुर, जम्मू, गोरखपुर के महिला व पुरूष 100 से अधिक पहलवान आएं और उनका मुकाबला हुआ।


विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को टाटा मोटर्स, एस पी आटोव्हील्स की ओर से सम्मानित किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू इस महादंगल का शुभारंभ पूर्व सांसद, हरीश द्विवेदी के द्वारा महाबली हनुमानजी की पूजा अर्चना कर व खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करके हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ी के महंत पूज्य संजय दास ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के एरिया मैनेजर त्रिपुरारी सिंह मौजूद रहे। हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय खेलों में महत्वपूर्ण खेल दंगल है। कुश्ती से शरीर को मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है।


उन्होने कहा यह आयोजन बस्ती मंडल का सबसे बड़ा आयोजन है, इससे इस भारतीय खेल को मजबूती मिलेगी। एस पी आटोव्हील्स के निदेशक आशीष दूबे व डॉ रोहन दूबे ने कई राज्यों से आये पहलवानों व कार्यक्रम में आये अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। मेला परिसर में आयोजित इस दंगल में करीब पांच घंटे तक दर्शकों ने जमकर आनन्द लिया। स्व ब्रह्मदेव मिश्र व रामनारायण मिश्र पहलवान खजनी गोरखपुर के गुरु गिरिवर मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व खेल संघ के संयोजन में आये पहलवानों के दंगल की प्रथम कुश्ती आकाश तिवारी कौशाम्बी व जितेंद्र यादव पहलवान महराजगंज के बीच रही जो बराबर पर समाप्त हुई। 


अंतराष्ट्रीय पहलवान विक्रम यादव फिरोजाबाद व शिवानन्द यादव संतकबीर नगर के बीच की कुश्ती बराबरी पर रही। ज्ञान सिंह यादव पहलवान खजनी अखाड़ा व बंटी पहलवान जम्मू के बीच हुये मुकाबले मे ज्ञान सिंह यादव विजेता रहे। शनि खजनी व नीतेश महराजगंज में शनि विजयी रहे। भोलू नंदनी नगर व अनिल पहलवान गोरखपुर पहलवान के बीच में हुई जिसमे भोलू विजेता रहे। महिला पहलवानों की कुश्ती में दिल्ली की जीविशा ने कानपुर की ज्योति को पटखनी दी। अनीता हरियाणा और कल्पना बनारस के बीच हुई कुश्ती में अनीता ने कल्पना को पटखनी दी। एशिया चैम्पियन सौरभ कुमार और अमन पठानकोट के बीच हुई कुश्ती रोमांचक रही जिसमें सौरभ कुमार विजयी रहे। 


विजेता पहलवानों को एस पी ऑटोव्हील्स के निदेशक अखिलेश दूबे की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। दर्शकों की भारी भीड़ ने पहलवानों का खूब मनोबल बढ़ाया। कुश्ती के मुकाबले को देखने के लिए सिद्धार्थनगर, सन्तकबीरनगर जिलों से भी लोग पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रह्मदेव यादव देवा, ब्लाक प्रमुख सलतौवा दुष्यंत विक्रम सिंह, तहसीलदार हरैया अभय राज व नायब तहसीलदार रवि राज, राणा दिनेश प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष नगर रवींद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, कर्नल के सी मिश्र, कैलाश नाथ दूबे आदि बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad