छावनी थाना क्षेत्र में दबंगों से परेशान है दलित परिवार, पुलिस से न्याय की गुहार
बस्ती, 12 फरवरी। छावनी थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासिनी दलित महिला रामकुमारी पत्नी राम सहाय को गांव के ही दबंगों और ग्राम प्रधान पति से जान माल का खतरा है। मंगलवार को राम कुमारी ने डीआईजी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया। डीआईजी को दिये पत्र में रामकुमारी ने कहा है कि उसके पति कबाड का धंधा करते हैं और किसी प्रकार परिवार का भरण पोषण होता है।
ग्राम प्रधान पति शैलेन्द्र कुमार मिश्र ‘राजन’ की सह पर श्री चन्द्र मिश्र और मनीराम ने दीवाल बनाकर रास्ता बंद कर दिया। राम कुमारी ने थानाध्यक्ष, उप जिलाधिकारी को पत्र देकर रास्ता खुलवाने का आग्रह किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ता खाली करने को कहकर चली गई। इससे नाराज शैलेन्द्र कुमार मिश्र ‘राजन’ आदि ने घर में घुसकर भद्दी-भद्दी गालियां दी। रामकुमारी ने इसकी शिकायत एसपी को पत्र देकर किया। इसके बाद उक्त लोगों ने 4 फरवरी को जाति सूचक गालियां देते हुये धमकी दिया और रामकुमारी, उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। रामकुमारी ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसका रास्ता खुलवाने के साथ ही उसके परिवार के जान माल की रक्षा करायी जाय। यदि उसे न्याय न मिला तो वह बाध्य होकर आत्महत्या करने को मजबूर होगी।
Post a Comment
0 Comments