Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हंगामेदार रही कोटे के चयन की प्रक्रिया

हंगामेदार रही कोटे के चयन की प्रक्रिया
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश मिश्र)
सिद्धार्थ नगर जिले में विकासखंड खुनियांव के तिघरा घाट में कोटे के चयन के लिए मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चयन स्थान बनाया गया था। विकासखंड अधिकारी खुनियांव अरुण कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष गोल्हौरा ब्रजेश सिंह मय फोर्स पहुंचे और प्रक्रिया शुरू करने के लिए जैसे ही कार्यवाही शुरू की, लोग गुप्त मतदान की मांग करने लगे। 


इसमें कुल 271 पात्र गृहस्थी व अन्तोदय कार्ड धारक को समर्थन करना था जिसमें 135 मौके पर उपस्थित थे उन्ही को हाथ उठा कर सर्मथन करना था। इसी बीच कार्डधारकों ने सामूहिक रूप से एक दूसरे के पक्ष में हाथ ऊपर करने से मना कर दिया। ग्रामीणों का कहना था गोपनीय मतदान कराया जाए। बीडीओ के निवेदन के बाद भी जब गांव वाले नहीं माने तो उन्होने उप जिलाधिकारी इटवा को मामले से अवगत कराया। उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार इटवा राघवेंद्र पाण्डेय को मौके पर भेजा। 


उनके भी कहने पर बात नहीं बनी फिर स्वयं उप जिलाधिकारी इटवा कुणाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। किसी तरह ग्रामीण माने और फिर चयन प्रक्रिया शुरू हुई। चयन प्रक्रिया में दो प्रत्याशी उपदेश कुमार पुत्र रामनिवास दूसरा पक्ष रीना पत्नी शिवनरायण दो प्रत्याश्ी थे जिसमें 107 लोगों ने उपदेश कुमार को व 28 लोगो ने रीना के पक्ष में अपना समर्थन दिया। अंततः उपदेश कुमार को कोटे के चयन के लिए पात्र माना गया। नायब तहसीलदार इटवा राघवेंद्र पाण्डेय, खण्ड विकास खुनियांव अरूण कुमार श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी देवदत्त चौधरी, थानाध्यक्ष ब्रजेश सिह मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad