दिल्ली सीएम आफिस से बाबा साहब, शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाने पर हंगामा, 21 आप विधायक सस्पेन्ड
राज्य संवाददाता, दिल्ली। भाजपा की सरकार बनते ही सीएम ऑफिस से बाबा साहेब डा. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं। इसको लेकर पर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया, ’भाजपा के सत्ता में आते ही सीएम ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं गईं। हालांकि इसके कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने सीएम ऑफिस की एक तस्वीर जारी की। कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है।
सीएम ऑफिस में अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगी हैं। बस उनकी जगह बदली गई। इसे लेकर दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान सोमवार को आप विधायकों ने हंगामा भी किया। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानती है। अन्ना आंदोलन के वक्त भी शहीद भगत सिंह की तस्वीर को लेकर प्रदर्शन किए गये थे। पंजाब में जब 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 16 मार्च 2022 को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ ली थी।
आप ने सीएम हाउस में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों के मुद्दे पर हंगामा किया। एलजी वीके सक्सेना जब भाषण दे रहे थे, तब आप विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 21 आप विधायकों को 3 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सदन से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि सीएम हाउस से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें क्यों हटाई गईं। क्या पीएम मोदी बाबा साहेब डा. अंबेडकर से बड़े हैं। फिलहाल दोनो पार्टियां आमने सामने हैं और पूरा देश जानता है कि इससे पहले अमित शाह द्वारा बाबा साहब का अपमान किया गया था, जिसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुये थे।
Post a Comment
0 Comments