Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में बोले अशोक श्रीवास्तव, कहा बढ़ी है अभिव्यक्ति की आजादी

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में बोले अशोक श्रीवास्तव, कहा बढ़ी है अभिव्यक्ति की आजादी
बस्ती, 12 फरवरी। कंपोजिट विद्यालय बनकटी में आयोजित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज की ओर से सात दिवसीय (दिन रात) राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा भारत में 1826 में पहला हिन्दी अखबार कोलकाता से हुआ था। इसका नाम ‘‘उदंत मार्तंड‘‘ था। वे मुख्य अतिथि के रूप में ‘‘मौजूदा परिवेश में हिन्दी पत्रकारिता के योगदान’’ विषय पर आयोजित बौद्धिक सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।



उन्होने आगे कहा कानपुर के रहने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल इसका संपादन करते थे। हालांकि यह अखबार बहुत दिनों तक नही चला। उदंत मार्तंड से शुरू हुआ अखबारों का सफर 19वीं सदी में इलेक्ट्रानिक मीडिया का रूप ले लिया। यह वह दौर था जब 1925 में टेलिवजन का आविष्कार हो सुका था। इसका खूब विकास हुआ। कांगज पर छपने वाले अखबारों की अपेक्षा लोग इलेक्ट्रानिक समाचार माध्यमों से जुड़ने लगे जो तेज गति से समाचारों को आमजन तक पहुचाते थे। 1983 में इंटरनेट का आविष्कार हुआ, और 1997 में जब स्मार्टफोन आया तो समाचारों की दुनियां में मानो क्रांति आ गई। वेबसाइटों पर समाचार तुरन्त के तुरन्त सार्वजनिक होने लगे। 


अशोक श्रीवास्तव ने कहा बदलते जमाने मे अब हर हाथ में मोबाइल है, ऐसे में एक नये माध्यम सोशल महडिया ने जन्म लिया। इस प्रकार प्रिण्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और अब सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान प्रदान व विविध प्रकार की जानकारियों का सशक्त माध्यम बन चुका है। अभिव्यक्ति की आजादी बढ़ी है। हिन्दी पत्रकारिता हमेशा परिवर्तन का माध्यम रही है। देश की एक बड़ी आबादी हिन्दी भाषी है। हिन्दी सरलता से सीखी और बोली जा सकती है इसलिये हिन्दी पत्रकारिता का विकास अपने चरम पर पहुंचा। आज समाज में विभन्न कुरीतियां और नये नये तरीकों की आपराधिक प्रवृत्ति जन्म ले रही है ऐसे में हिन्दी पत्रकारिता और ज्यादा प्रासंगिक हो गई है। 


पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा हिन्दी लिखने पढ़ने वालों को चाहिये कि वे अपने लेखों, रचनाओं, समाचारों, संपादकीय, विश्लेषण आदि से समाज को वैचारिक ताकत दें जिससे नैतिकता का क्षरण रोका जा सके और लोगों के भीतर चरित्र आक्र आत्मिक बल का विकास हो। इससे पहले अशोक श्रीवास्तव, कालेज की प्रबंध निदेशक श्रीमती नीलम मौर्य, प्राचार्य डा. अनीता मौर्य, एवं प्रवक्ता विजय कुमार यादव, ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने भी हिन्दी पत्रकारिता के योगदान पर अपने विचार रखे। डा. अनिल कुमार मौर्य, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार गौतम, श्रंखला पाल, ज्योति पाल, शिखा पाण्डेय, सुनील कुशवाहा, शालिनी पाल आदि मौजूद रहीं।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO

Bottom Ad