बस्ती में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, साथियों ने बताया फर्जी
बस्ती, 13 फरवरी। तमाम सख्ती के बावजूद यूपी में रिश्वतखोरी बेलगाम है। बस्ती सदर तहसील में गुरूवार को विजिलेंस टीम ने रिश्वते लेते हुये लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को पकड़ लिया। विजिलेंस टीम लेखपाल को लेकर कोतवाली पहुंची जहां साथी लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में एण्टी करप्टशन टीम मर्दाबाद के नारे लगाये गये।
लेखपाल संघ ने कार्रवाई को फर्जी बताया है। जबकि एंटी करप्शन टीम ने दावा किया है कि उनके पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं। टीम की माने तो वेद प्रकाश दुबे के खिलाफ लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह ऑपरेशन किया गया। लेखपाल संघ का आरोप है कि टीम ने जमीन पर रखे पैसों को जबरदस्ती लेखपाल की जेब में डालकर उन्हें फंसाया है। प्रदर्शन के दौरान लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार लेखपाल से पूछताछ कर रही है।
Post a Comment
0 Comments