विकासखंड खुनियांव में लगी कार्यशाला, बताया समूह से समृद्धि तक का रास्ता
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश मिश्र) सिद्धार्थ नगर जिले में विकासखंड खुनियांव के गोनरा में कार्यालय अनुभव प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति का बृहस्पतिवार को डीसी एनआरएलएम संदीप कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। डीसी ने समूह की महिलाओ के उत्थान के लिए तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या उपाय होना चाहिए उसके बारे में जानकारी दी।
साथ ही यह भी बताया कि यदि कोई समूह की महिला रोजगार हेतु कैंटीन खोलना चाहती है तो उसे बैंक द्वारा आर्थिक मदद भी दिलाई जाएगी। खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार श्रीवात्सव ने समूहो को बकरी पालन, बैको से लोन दिलाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा नियमित समूह का गठन, ग्राम संगठन का गठन, सीएफ का गठन, नियमित बैठक करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर ग्राम विकास अधिकारी सुजीत जायसवाल, बीएमएम अभिषेक मिश्रा, अजय यादव, शिव कुमार दुबे व समूह की महिला अनुराधा, शीला, रीमा, कमलावती, राधिका, अभिलाषा आदि मौजूद रही।
Post a Comment
0 Comments