Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुरादाबाद में 30 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा गया लाइनमैन

मुरादाबाद में 30 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा गया लाइनमैन
यूपी डेस्कः
एंटी करप्शन टीम ने मुरादाबाद में सोमवार को बिजली विभाग के संविदा पेट्रोलमैन रिफाकत अली को 30 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बिलारी के रुस्तमनगर सहसपुर स्थित बिजली विभाग के एसडीओ ऑफिस के सामने दुकान पर की गई। आरोपी पेट्रोलमैन एसडीओ के कहने पर ग्रामीण से पैसे ले रहा था। मामले में पेट्रोलमैन के साथ ही एसडीओ के खिलाफ बिलारी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर सहसपुर निवासी अब्दुल माजिद की थावला रोड पर फर्म है। 


इसमें ई-रिक्शा का चार्जिंग सेंटर चलता है। इस फर्म में पांच किलोवाट का कनेक्शन है। बीते 12 फरवरी को अब्दुल माजिद के पास बिजली विभाग के एसडीओ ऑफिस से एक नोटिस पहुंचा, जिसमें ओवरलोड बताते हुए निजी ट्रांसफार्मर लगवाने को कहा गया था। आरोप है कि कार्यालय में एसडीओ अमरेंद्र यादव ने मामला रफादफा करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में 30 हजार रुपये में बात तय हुई। यह भी तय हुआ कि रकम संविदा पेट्रोल मैन रिफाकत अली को दी जाएगी। 


इस पर अब्दुल माजिद ने एंटी करप्शन थाने पर पहुंच कर थाना प्रभारी नवल मारवाह से इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। टीम ने प्रारंभिक जांच की तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम सोमवार दोपहर करीब दो बजे बिलारी पहुंची। योजना के तहत अब्दुल माजिद ने कॉल करके रिफाकत को बुलाया। वह एसडीओ ऑफिस के बाहर स्थित एक दुकान पर आ गया। जैसे ही अब्दुल माजिद ने 30 हजार रुपये दिए, वहां मौजूद टीम ने रिफाकत अली को रंगेहाथ दबोच लिया। मामले की विवेचना एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर कृष्ण अवतार को सौंपी गई है। एंटी करप्शन थाना प्रभारी नवल मारवाह ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी रिफाकत अली को बरेली एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad