मुरादाबाद रेलिंग तोड़कर 40 फिट नीचे गिरा ट्रक
यूपी डेस्कः मुरादाबाद में थाना मूंढापांडे में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पुल की रेलिंग को तोड़कर ट्रक 40 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसा रात 2 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। राजेड़ा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर सरियों से भरा ट्रक नीचे गिरा। चश्मदीद के मुताबिक, ये ट्रक गाजियाबाद की ओर से सरिया भर कर हल्द्वानी की ओर जा रहा था। ड्राइवर को नींद आई या किसी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए संतुलन बिगड़ने पर पुल से नीचे गिर गया। हादसे में ड्राइवर वसीम और उनके हेल्पर की मौके पर ही मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मुरादाबाद रेलिंग तोड़कर 40 फिट नीचे गिरा ट्रक
March 11, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments