पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा, पहले सम्बन्ध बनाया, फिर हत्या की
अयोध्या, उ.प्र.। सुहागरात पर दूल्हा दुल्हन दोनो की मौत हो गई। पत्नी शिवानी का शव कमरे में बेड पर पड़ा था, जबकि पति प्रदीप पंखे पर लटका हुआ था। रविवार सुबह 7 बजे तक दोनों सोकर नहीं उठे तो घरवाले जगाने पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब 3 बजे प्रदीप ने शिवानी का गला दबाकर हत्या कर दी।
गला इतना तेज दबाया कि नाखून गले के अंदर तक चले गए। इसके बाद वह करीब 1 घंटे तक कमरे में ही इधर-उधर घूमता रहा। लाश के पास बैठा रहा। वह मरने के तरीके सोच रहा था। इसके बाद साड़ी के जरिए फांसी का फंदा तैयार किया और उसे पंखे के हुक में लगाया। कमरे में रखे कुर्सी और स्टूल के जरिए ऊपर खड़ा हुआ और फिर पैर के जरिए स्टूल-कुर्सी को गिरा दिया। कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत में करीब 1 घंटे का फर्क आया है।
पोस्टमॉर्टम में एक रिपोर्ट और चौंकाने वाली बात पता चली है। हत्या से पहले दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी बने थे। सीओ शैलेंद्र सिंह इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया- प्रदीप के फोन पर एक मैसेज मिला है। प्रदीप ने खुद उसे दूसरे नंबर से किया था। वह इस मैसेज के जरिए शिवानी की पुराने रिलेशनशिप के बारे में जानना चाहता था। इसे लेकर विवाद हुआ और फिर हत्या कर दी। हालांकि, प्रदीप का परिवार कहता है कि वह एक ही फोन चलाता है। नंबर भी उसके पास एक ही है। ऐसे में किसी दूसरे नंबर से मैसेज करना समझ नहीं आता।
Post a Comment
0 Comments