रिश्तों में निकटता लाती है होली- एंजीलीना फिलिप
बस्ती, 12 मार्च। सेण्ट जोसेफ स्कूल में होली का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्रा छात्राओं, शिक्षकों ने खूब जमकर अबीर गुलाल उड़ाया, मस्ती की और सुरक्षित होली मनाने का संदेश दिया। सभी एक दूसरे के गले मिले और पर्व की बधाइयां दी।
प्रबंधक चार्ल्स फिलिप एवं प्रिंसिपल श्रीमती एंजीलीना फिलिप ने कहा होली आपसी प्रेम को बढ़ाता है और रिश्तों को प्रगाढ़ बनाता है। यह पर्व हमे प्रेरणा देता है कि हम आपसी वैमनस्यता व नफरतें भुलाकर बगैर किसी भेदभाव के दूसरों को गले लगायें और उन्हे अपना प्यार बांटें।
उन्होने अभिभावकों का आवाह्न किया कि वे होली पर्व के अवसर पर बच्चों का खास ख्याल रखे। उन्हे रासायनिक रंगों से दूर रखें। पूरी सतर्कता से होली खेलें। जरा सी लापरवाही से पर्व की खुशियां छिन जाती है। इसलिये सावधानी ही बचाव का सिद्धान्त अपनायें।
Post a Comment
0 Comments