निःशुल्क मेगा मेडिकल आई कैम्प का आयोजन 17 को
बस्ती, 16 अप्रैल। शाम्बिका हॉस्पिटल एवं भारत EYE सेण्टर द्वारा सिविल बार एसोसियेशन के सौजन्य से 17 अप्रैल को मेगा मेडिकल आई कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये शाम्बिका हॉस्पिटल के सीईओ अपूर्व शुक्ल ने बताया कि दिन में 10 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित हो रहे इस कैम्प में गेरखपुर के सीनियर आई सर्जन डा. अहमद अली उपसिथ रहेंगे। कैम्प में मिलने वाली सेवायें पूरी तरह निःशुल्क होंगी जिसमे नेत्र परीक्षण, परामर्श, दवाइयां और आपरेशन शामिल है। कैम्प का आयोजन अपूर्व शुक्ल के पिता स्व. गिरीश प्रसाद शुक्ल एडवोकेट की स्मृति में किया जा रहा है। अपूर्व ने आम जनमानस से कैम्प से लाभ लेने का आग्रह किया है।
निःशुल्क मेगा मेडिकल आई कैम्प का आयोजन 17 को
April 15, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments