Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रेडक्रास सोसायटी ने 12 टीबी रोगियों को दिया पोषण पोटली

रेडक्रास सोसायटी ने 12 टीबी रोगियों को दिया पोषण पोटली
बस्ती, 16 अप्रैल। इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने निक्षय दिवस के अवसर पर टीबी हॉस्पिटल में 12 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद चौधरी ने कहा सेवा ही रेडक्रास सोसायटी का मोटो है। नई कार्यकारिणी के गठन के बाद गतिविधियां तेज हुई हैं। इससे सामाजिक सरोकार मजबूत हो रहे हैं और लोग बड़ी संख्या में सोसायटी से जुड़ना चाहते हैं।


भविष्य में रेडक्रॉस सोसायटी और मजबूत होगी तथा गतिविधियों को विस्तार दिया जायेगा। वाइस चेयरमैन एल के पांडे ने रेडक्रास का उद्देश्य व्यापक है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जोड़कर इसे और ज्यादा उपयोगी बनाया जायेगा। टीबी मरीजों के इलाज के लिये तथा समाज को टीबी मुक्त कराने के लिये समाज के सक्षम लोगों को आने की जरूरत है। सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा टीबी रोगियों को गोद लेने का सिलसिला जारी रहेगा। रेडक्रास सोसायटी स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के सहयोग से लगातार इस दिशा में आगे बढ़ेगा। 




पोषण पोटली के वितरण अवसर पर सत्येंद्र कुमार दुबे, राजेश कुमार ओझा, संतोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, इमरान अली, फकरेयार हुसैन, डॉ आरके वर्मा, कोऑर्डिनेटर अखिलेश चतुर्वेदी, गौहर अली आदि मौजूद रहे। वाइस चेयरमैन एल के पांडे जी ने बताया कि गोद लिया गया टीवी मरीज सलीम राकेश कुमार बबीता यादव प्रिया सहित 12 मरीजों को वितरण किया गया, भविष्य में भी टीवी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad