Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अराजकता किसी को नहीं बख्शती, एक दिन भाजपाई भी शिकार होंगे- अखिलेश

अराजकता किसी को नहीं बख्शती, एक दिन भाजपाई भी शिकार होंगे- अखिलेश
लखनऊ, उ.प्र.। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा टायर और पत्थर फेंके जाने की घटना का घोर निंदा की है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट aकर कहा कि रामजी लाल सुमन पर जो जानलेवा हमला हुआ है। ये एक आपराधिक कृत्य है।





उन्होंने कहा कि इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साजिश का सबूत है। ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है। अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे। देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी। अब क्या बुलडोजर का बेदम हो गया है या उप्र की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है या फिर ये सब उप्र सरकार की रज़ामंदी से हो रहा है? आपको बता दें काफिले पर हमले के दौरान कई गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है।



Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

==

Bottom Ad