Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP Crime. प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाया, 6 गिरफ्तार

UP Crime. प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाया, 6 गिरफ्तार
यूपी डेस्कः
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में रविवार को एक दलित युवक की हत्या कर शव जला दिया गया। गांव के बाहर बगीचे में उसकी अधजली लाश मिली। परिवार वालों ने गांव के ही 7 लोगों पर जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। 


वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक के घरवालों ने 2 घंटे तक शव नहीं उठने दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसौटा गांव में रहने वाले दलित अशोक कुमार का 30 साल का बेटा देवी शंकर मजदूरी करता था। उसके 3 बच्चे हैं। एक बेटी काजल और दो बेटे सूरज, आकाश हैं। पत्नी की मौत हो चुकी है। वह मां-बाप का अकेला बेटा था। देवी शंकर शनिवार शाम को घर से निकला था। रात भर जब वह घर नहीं लौटा, तो सुबह घर वालों ने देवी शंकर की तलाश शुरू की। 


इस बीच गांव वालों से पता चला कि एक युवक का अधजला शव बगीचे में पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे, तो रोने-चिल्लाने लगे। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे बगीचे में आग लगी थी। रात होने की वजह से वहां कोई देखने नहीं गया। सुबह जब हम लोग पहुंचे, तो वहां युवक की जली हुई लाश पड़ी थी। पिता अशोक कुमार ने बताया- बेटे देवी शंकर को गांव के ही 4 युवक बुलाकर ले गए थे। उससे कहा गया था कि गेहूं की मड़ाई का काम करना है। हमने बेटे को उनके साथ जाते देखा था। देर रात तक जब बेटा नहीं लौटा तो हमें लगा मड़ाई में समय लग रहा होगा। इसलिए मैं सो गया। सुबह-सुबह गांव वालों का शोर सुनाई दिया, तो मैं मौके पर पहुंचा। 


वहां देखा कि मेरे बेटे की लाश अधजली पड़ी थी। उसे जिंदा जलाकर मार दिया गया। जो लोग उसे लेकर गए थे, उन्होंने ही उसे जलाकर मार दिया है। पिता का कहना है कि छुट्‌टन सिंह और उसके साथियों के साथ देवी शंकर का रुपए का लेन-देन चल रहा था। इसी को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था। घर वालों की ओर से गांव के ही छुट्टन सिंह, मोहित गुप्ता, अजय सिंह, मनोज सिंह, सोनू सिंह, शेखर सिंह के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई है। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। मुख्य आरोपी छुट्‌टन सिंह की तलाश जारी है। एसीपी करछना वरुण कुमार ने बताया- रात में देवी शंकर को काम के बहाने गांव के 4 युवक लेकर गए थे। सुबह उसकी लाश मिली। परिजनों का कहना है कि जहां काम पर गया, उन्हीं लोगों ने हत्या कर दी। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad