Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एण्टी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक मेवालाल को 25 हजार रू. रिश्वत लेते हुये दबोचा

एण्टी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक मेवालाल को 25 हजार रू. रिश्वत लेते हुये दबोचा
यूपी डेस्कः
एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को सिराथू तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक मेवालाल को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। मेवालाल पर कौशाम्बी के सैनी थाना क्षेत्र के गांव धुमाई मुराईन का पुरवा में जमीन की पैमाइश कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। धुमाई मुराईन का पुरवा निवासी बीरेंद्र कुमार ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि धुमाई की गाटा संख्या-281, 379, 274, 377, 293 की पैमाइश कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। आरोप है कि राजस्व निरीक्षक मेवालाल ने पैमाइश के लिए 25 हजार रुपये की मांग की। 


शिकायत पर निरीक्षक अंजली यादव के नेतृत्व में निरीक्षक रविंद्र सिंह, अलाऊद्दीन अंसारी, वर्षा श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार बलवंत, सुभाष चंद्र द्विवेदी, दीपक शुक्ला, विकास पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने मेवालाल को ट्रैप किया। दोपहर करीब 1ः50 बजे टीम सादी वर्दी में शिकायतकर्ता के संग सिराथू रामलीला मैदान वार्ड नंबर आठ स्थित मेवालाल के घर पहुंची। 


जैसे ही बीरेंद्र ने मेवालाल को रिश्वत के 25 हजार रुपये थमाए तो एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी मेवालाल की गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन की टीम उसे लेकर मंझनपुर थाने पहुंची और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया। पिछले छह दिनों के भीतर कौशाम्बी से रिश्वत को लेकर यह दूसरी गिरफ्तारी हुई है। इससे पूर्व शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने कौशाम्बी के चायल स्थित बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय में तैनात आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पुष्पा सिंह को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad