शादी समारोह के लिये दही खरीदने गये 3 भाइयों की सड़क हादसे में मौत
बिहार डेस्कः कटिहार में समेली प्रखंड कार्यालय के पास सोमवार रात बारातियों की स्कॉर्पियो खड़े ट्रैक्टर से टकराने से 8 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। सभी शादी से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग सुपौल के रहने वाले थे। शुरुआत में घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को रेफर कर दिया गया है।
बाराती ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से कोशकीपुर बारात जा रहे थे। चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित हुई और ट्रैक्टर से टकरा गई। गाड़ी के पीछे बाइक से आ रहे एक बाराती ने बताया- ’हम डिबरा बाजार से आ रहे थे। खुदकीपुर जाना था। टिकापट्टी पुल के नीचे भुट्टे का ढेर रखा हुआ था। उस पर स्कॉर्पियो चढ़ गई। हम पीछे बाइक से थे। आगे मक्के से भरा ट्रैक्टर खड़ा था। अनियंत्रित होकर गाड़ी खड़े ट्रैक्टर में घुस गई। पूर्णिया जिले से बारात डिबरा बाजार से आ रही थी।’कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने इस हृदयविदारक घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मृतक और घायल एक शादी समारोह से लौट रहे थे। एसयूवी कार में कुल दस लोग सवार थे जो सभी पुरुष थे और सुपौल जिले के रहने वाले थे।
Post a Comment
0 Comments