Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शादी समारोह के लिये दही खरीदने गये 3 भाइयों की सड़क हादसे में मौत

शादी समारोह के लिये दही खरीदने गये 3 भाइयों की सड़क हादसे में मौत
बिहार डेस्कः
शादी समारोह के बीच दही लेने निकले 3 भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया। तीनों की मौत हो गई। घर में चारों ओर विवाह समारोह की खुशियां थीं वहीं चीख पुकार होने लगीं। घटना वैशाली की है। यहां बहन की डोली उठने से पहले एक साथ तीन भाइयों की अर्थी उठ गई। घटना के बाद बहन की शादी रोक दी गई है। 


तीनों भाई रविवार रात एक बाइक से शादी के भोज के लिए दही लेने निकले थे। मृतकों की पहचान सोनू कुमार (17), राजीव कुमार (15) और रंजन कुमार (16) के रूप में हुई है। तीनों चांदपुरा गांव के रहने वाले थे। हाजीपुर-महनार मेन रोड पर तीनों को ट्रक ने रौंद दिया। सोनू की सोमवार को शादी होनी थी। रविवार को मड़वा की रस्म हो रही थी। भोज की तैयारी के लिए तीनों भाई बाइक से दही लेने बाजार जा रहे थे। तभी चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर ये हादसा हुआ। हादसे के बाद से पिता महेश भगत की तबीयत बिगड़ गई है। 


उन्होने कहा ’मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया। जो मेरी छांव बनता वो पेड़ ही भागवान ने छीन लिया।’ हादसे में घटनास्थल पर ही दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि अस्पताल जाते समय रास्ते में तीसरे ने दम तोड़ दिया। घर में शादी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। आज बारात आने वाली थी। मटकोर होने के बाद भोज के लिए सारे पकवान तैयार हो गए थे। लेकिन दही नहीं रहने के कारण सोनू अपने दो चचेरे भाइयों के साथ दही लेने चकौसन बाजार गया था। चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया- ’तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad