ओम प्रकाश राजभर को सफाईकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती, 25 मई। रविवार को सफाई कर्मचारियों ने पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सर्किट हाउस में 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कहा कि समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाय। ओम प्रकाश राजभर ने मृतक आश्रित सफाई कर्मियों जावेद आलम और अंकुर को नियुक्ति पत्र सौंपा। सूत्रीय मांग पत्र में सफाई को उपकरण उपलब्ध कराने, वरिष्ठता सूची तैयार कराये जाने, विकलांग सफाई कर्मियों को भत्ता दिलाये जाने, सर्विस बुक पूर्ण कराये जाने, वंचित सफाई कर्मियों के स्थायीकरण कराने, एसीपी लगाये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति समस्या का समाधान कराने, एन.पी.एस. पासबुक बनाये जाने, बकाया ऐरियर भुगतान कराये जाने, मृतक आश्रित प्रकरणो का निस्तारण कराने, लिपिक संवर्ग का पटल परिवर्तित किये जाने, सफाई कर्मियों को उनके मूल तैनाती स्थल पर वापस किये जाने, सफाई कर्मियों का धनादोहन, शोषण बंद कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
ओम प्रकाश राजभर को सफाईकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
May 25, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments