डिप्रेशन में था जेई, खत्म कर ली जीवनलीला
लखनऊ, उ.प्र.। एक जूनियर इंजीनियर के सामने कौन सी ऐसी समस्या थी कि उसने अपने जन्मदिन पर फांसी लगा लिया। घटना गाजीपुर इलाके की है। यहां जल निगम के जेई साकेब अहमद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें डिप्रेशन में होने की बात लिखी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
34 वर्षीय साकेब अहमद इंदिरानगर के बी ब्लॉक में रहते थे। घर में ही उन्होंने फांसी लगाई है। उनकी प्रयागराज में तैनाती थी। साकेब की सात महीने पहले मड़ियांव के रहने वाली सुबुल से शादी हुई थी। रविवार रात साकेब ससुराल गए थे। जहां से देर रात लौट आए थे। सोमवार को सुबह बहन बुतुल साकेब से मिलने पहुंची। घर पहुंचने के काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से जवाब नहीं मिला। इस पर बहन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर साकेब पंखे के सहारे रस्सी से लटके मिले।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। नोट में लिखा है कि मैं डिप्रेशन में हूं, पांच दिनों से सोया नहीं हूं। घुट-घुट के जीने से अच्छा मैं खुद को खत्म कर लूं। हालांकि यह गलत है। मेरे शव को बहन की कब्र के बगल में दफनाया जाए। सबको माफ कर दिया है। मामले में इंस्पेक्टर गाजीपुर का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। दोस्त इमरान ने बताया कि रविवार को ही साकेब का जन्मदिन भी था।
Post a Comment
0 Comments