ट्यूशन के बहाने 9वीं की छात्रा का रेप करता रहा टीचर
यूपी डेस्कः कानपुर में एक टीचर 9वीं की छात्रा को पढ़ाने के बहाने रेप करता रहा। अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को बार बार ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी धमकी देकर छात्रा को होटल भी ले गया, वहां भी रेप की कोशिश की। छात्रा वहां से बचकर भागी तो रास्ते में भाई के आ जाने पर वह परिवार को मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।
छात्रा के परिजनों ने बुधवार को बाबूपुरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद से आरोपी शिक्षक अपने परिवार के साथ फरार है। छात्रा ने पूरे मामले में कहा- मैं सिर्फ अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करती रही, ये मुझे धमकाकर होटल ले गया, मैं वहां से भागी थी, तब परिवार को इस बारे में पता चला। ट्यूटर को सजा होनी चाहिए। छात्रा का परिवार बेहद गरीब है। पिता बेटी (15) को किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके स्कूल में पढ़ा रहे हैं। वर्तमान में छात्रा क्षेत्र के ही एक स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ रही है।
पिता के मुताबिक तीन साल पहले घर के पड़ोस में युसुफ नाम का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहने आया था। वह आसपास के छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाता था। उनकी बेटी भी गणित में थोड़ा कमजोर थी। बेटी उसके घर पढ़ने जाने लगी। इसी दौरान युसुफ ने बेटी के साथ गलत हरकत की और उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया। एक दिन हम लोग किसी काम से बाहर गए थे। युसुफ के परिवार वाले भी कहीं गए हुए थे। उस दिन घर में कोई नहीं था। उसी दिन उसने पहली बार बेटी के साथ घर में ही दुष्कर्म किया। एडीसीपी साउथ महेश कुमार के मुताबिक पीड़ित के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे मामले में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।