खलीलाबाद में दलित किशोरी हुई सामूहिक दरिंदगी का शिकार, पुलिस आरोपियों के पीछे पड़ी
संत कबीरनगर, 29 जुलाई। कोतवाली खलीलाबाद के एक गांव में दलित किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सोमवार को बताया कि खलीलाबाद कोतवाली थाना को दी गई तहरीर में एक गांव निवासिनी महिला ने कहा है कि 27 जुलाई की शाम लगभग चार बजे नाबालिग लड़की गांव के बाहर पोखरे की तरफ शौच के लिए गई थी।
वहां पर गांव के ही रहने वाले अंश कुमार, आर्यन, रोहन कन्नौजिया और शिवम सिंह ने उसको घेर लिया। आरोप है कि अंश ने किशोरी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। शिवम और आर्यन ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। इसके बाद अंश ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया। रोहन ने इस दौरान वीडियो बनाया। घटना के बाद चारों आरोपी मिलकर वीडियो देखने लगे। पीड़िता रोती हुई घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना बताई। इंस्पेक्टर कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments