तीन बच्चों की अम्मा नाबालिग प्रेमी संग फुर्र
यूपी डेस्कः हाथरस जिले में थाना चंदपा क्षेत्र के अल्लेपुर चुरसेन गांव में रहने वाली 3 बच्चों की मां गांव के ही 14 वर्षीय किशोर के साथ भाग गई। यह घटना 21 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, फरार महिला का नाम पूनम है, जो अलीगढ़ जिले के जलाली क्षेत्र की रहने वाली है। पूनम अपने तीन बच्चों में से एक को साथ लेकर, जबकि दो बच्चों को पीछे छोड़कर फरार हुई है।
वह गांव के रहने वाले राजेंद्र के घर अक्सर आया-जाया करती थी, क्योंकि यही उसकी बेटी की ससुराल है। राजेंद्र का आरोप है कि इसी दौरान पूनम की नजदीकियां उसके 14 वर्षीय बेटे लक्ष्मण से बढ़ गईं और वह बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगा ले गई। राजेंद्र ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और चंदपा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूनम के अलीगढ़ स्थित ससुराल और अन्य संभावित जगहों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। चूंकि लड़का नाबालिग है, इसलिए पुलिस का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस जानकारी नहीं मिलती तो पूनम के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments