निजी अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाये प्रशासन- भाजयुमो
बस्ती, 15 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री राजन कनौजिया ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टचार पर ध्यान खींचते हुये ठोस कार्यवाही की मांग किया है। आरोप है कि विभागीय अफसरों के संरक्षण में जनपद में मानकविहीन निजी अस्पतालों की भरमार है। दक्षिण दरवाजा स्थित नूर हॉस्पिटल में शिकायत के बाद अफसरों ने जांच की थी, मौके पर कोई डाक्टर नही मिला।
संचालक को नोटिस थमाकर औपचारिकता पूरी कर ली गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में उन्होने आरोप लगाया है कि सीएमओ आफिस में तैनात वरिष्ठ सहायक अरूण शाही और डिप्टी सीएमओ डा. एसबी सिंह आपस में मिलकर विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के बारे में की गई शिकायतों को कूड़े में डाल देते हैं और समस्या यथावत बनी रहती है। निजी अस्पतालों की मनमानी से योगी सरकार की छबि खराब हो रही है। राजन कनौजिया ने मामले में निर्णायक कार्यवाही करने की मांग किया है। डीएम को शिकायती पत्र सौंपते समय पल्लव श्रीवास्तव, संतोष भारद्वाज, उधव सिंह मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments