मनरेगा में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर डीएम आफिस पर युवक ने शुरू किया भूख हड़ताल
बस्ती, 07 अगस्त। बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पोखरनी निवासी सुरेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय नागेन्द्रलाल ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के निकट धरना देकर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत हुये कार्यों के जांच की मांग किया। शपथ पत्र के साथ की गई शिकायत के बावजूद जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई न होने के कारण जिलाधिकारी कार्यालय के निकट 6 अगस्त बुधवार से आमरण अनशन शुरू किया गया।
मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियों को भेजे पत्र में सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि ग्राम पंचायत में दो तालाबों पर जे.सी.बी. मशीन से मनरेगा के तहत कार्य कराकर ग्राम प्रधान और विकास खण्ड के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा धन का बंदरबांट किया जा रहा है। यही नहीं तालाब की मिट्टी खुदवाकर बेंच लिया गया।
यही नहीं मनरेगा मजदूरों के चयन मेंं भी बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। विकलांग, चलने फिरने में असमर्थ लोग मनरेगा मजदूर बना दिये गये हैं। विकलांग इरशाद पुत्र खलीलुद्दीन जो कार्य करने मेंं सक्षम नहीं है उसका भी मस्टररोल जारी किया गया है। जांच हो तो अनेक मामले सामने आ जायेंगे। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया गया किन्तु कोई कार्रवाई न होने के कारण जिलाधिकारी कार्यालय के निकट 6 अगस्त से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया। बताया कि जब तक भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराकर कार्रवाई नहीं हो जाती आमरण अनशन जारी रहेगा।
Post a Comment
0 Comments