हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी भाजपा
बस्ती, 07 अगस्त। भाजपा बस्ती द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण कार्ययोजना बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की, जबकि गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए सुनील गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत आगामी 7 और 8 अगस्त को जिले के सभी मंडलों में योजना बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसके पश्चात 10 से 12 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में भव्य तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं के हाथों में सुरक्षा बलों, शहीदों, बलिदानियों और स्वदेशी रक्षा उपकरणों से संबंधित प्लेकार्ड प्रदर्शित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता शहीदों, युद्धवीरों तथा देश सेवा में बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे। साथ ही 12 से 14 अगस्त तक जिले के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यशकांत सिंह, सुशील सिंह, पवन कसौधन, राजेश पाल चौधरी, चन्द्रशेखर मुन्ना, गजेन्द्र सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, सहित मंडलों के अध्यक्ष, प्रभारी, अभियान के संयोजक एवं सहसंयोजक शामिल रहे। बैठक का समापन हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ हुआ।
Post a Comment
0 Comments