गोण्डा में बेकाबू बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत
यूपी डेस्कः गोंडा में सड़क हादसे में 11 लोगों के मौत की खबर है। सड़क पर रखी 11 लाशों को देखकर लोगों का कलेजा कांप गया। एक व्यक्ति नहर में लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। ये सभी लोग जलाभिषेक को जा रहे थे। मृतकों में नौ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम ने नहर से लाशों को बाहर निकाला। डीएम-एसपी की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के घरवालों को हादसे की सूचना दी गई है। सीएम योगी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मृतकों के परिवारों के लिये 5 लाख के अहेतुक सहायता की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी 15 लोग बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे। इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल पर मौत इनका इंतजार कर रही थी। सड़क में फिसलन होने के कारण बोलेरो बेकाबू होकर नहर में गिर गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह तीन लोगों को बाहर निकाला। उधर, सूचना पर अधिकारी पुलिस और एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। देखते ही देखते वहां पर लाशों का ढेर लग गया।
महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी। बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। इससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह करीब 6.00 बजे की है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए। बाद में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला।
Post a Comment
0 Comments