महराजगंज में झूले से गिरकर नेपाली पर्यटक की मौत
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय) महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र में स्थित चर्चित पंचमुखी ईटहिया शिव मंदिर में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर परिसर में लगे झूले (ब्रेक डांस) से गिरकर एक नेपाली युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद में उसकी मौत हो गई। यह घटना दोपहर लगभग 12ः30 बजे की है।
झूले से गिरने के बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल घायल युवक को निजी वाहन के माध्यम से सीएचसी निचलौल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान विवेक (32 वर्ष) पुत्र कमलकांत, निवासी ग्राम सभा बेलवानी, जिला नवलपरासी, नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई है।
Post a Comment
0 Comments