Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मथुरा में सड़क हादसा, 3 कांवड़ियों की मौत



मथुरा में सड़क हादसा, 3 कांवड़ियों की मौत

यूपी डेस्कः मथुरा के यमुना पार क्षेत्र में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गुरूवार तड़के टायर ‘पंक्चर’ होने के कारण अनियंत्रित हुए एक ट्रक सामने आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इसमें तीन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया। 


यह हादसा सिहोरा गांव के पास हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार भीम, भूपेंद्र और बबली (सभी 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनू (42) नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी लोग राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में लहचोरा कला गांव के निवासी थे। वे कासगंज के सोरों इलाके से गंगाजल लेकर भरतपुर लौट रहे थे। बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad