Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारो को पुलिस ने मार गिराया



पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारो को पुलिस ने मार गिराया

यूपी डेस्कः आठ मार्च को सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की निर्मम हत्या करे वाले शूटरों को एसओजी टीम ने गुरूवार को मुठभेर में मार गिराया। इस मामले में जेल भेजे गए तीन आरोपियों से पूछताछ में दोनों शूटरों संजय तिवारी उर्फ अकील खान और उसका छोटा भाई राजू तिवारी उर्फ रिजवान का नाम सामने आया था। दोनों बदमाश सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्या के मामले में वांछित थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।



शूटरों तक पहुंचे के लिये एसओजी टीम श्रावण मास में कांवड़ियों के वेश में भी घूमती रही। इसी टीम ने गुरूवार को भोर में करीब 4ः30 बजे दोनों के हरदोई से पिसावां की ओर आने की जानकारी दी। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मुठभेड़ में दोनों को ढेर कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आठ मार्च को वारदात के बाद से ही एसओजी की स्वॉट, सर्विलांस और नारकोटिक्स टीमें शूटरों की तलाश में थीं। इनपुट के आधार पर पुलिस कांवड़ियों के वेश में शूटरों की तलाश में जुट गई। 




तीन हजार नंबरों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। उन्हें सर्विलांस पर लगाया गया। इनमें से संदिग्ध 60 नंबरों की विशेष रूप से जांच की गई। मुखबिर से बुधवार को ही इनपुट मिला कि बृहस्पतिवार को शूटर हरदोई बॉर्डर क्रॉस करेंगे। दोनों सीतापुर जनपद की सीमा में आएंगे। उनका इरादा किसी दूसरे सुरक्षित ठिकाने पर जाने का है। यहां वह कुछ वारदात भी कर सकते हैं। एसपी अंकुर अग्रवाल ने एसओजी प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह को स्ट्राइक टीम के साथ आगे रहने का निर्देश दिया। स्ट्राइक टीमों की संख्या दो रखी गई। तीसरी टीम एएसपी उत्तरी आलोक सिंह व चौथी टीम एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में अलर्ट की गई। 


एसटीएफ की पांचवीं टीम भी शामिल रही। एसटीएफ को कवर करने के लिए उपनिरीक्षक दीपक तोमर के नेतृत्व में एक टीम लगाई गयी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पांचों टीमें बुधवार रात से ही अलर्ट पर रहीं। इसी बीच पिसावां के दूल्हापुर तिराहे के पास आरोपी ट्रेस हो गए। हालांकि उनकी पहचान उस समय क्लीयर नहीं थी। संदिग्ध मानकर उन्हें रुकने का इशारा किया गया। इसके बाद संजय व राजू ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिए। करीब दो राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद दोनों भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad