श्रावस्ती में सड़क हादसा, 5 की मौत
यूपी डेस्कः श्रावस्ती जिले में हुये एक सड़क हादसे में दंपती व मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली में जुड़ी मिक्सर ने बाइक सवार 5 लोगों को चपेट में ले लिया। आपको बता दें कि यह सड़क दुर्घटना जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में हरबंसपुर के पास हुआ।
मूल रूप से बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा निवासी विजय कुमार वर्मा (32) सुबह अपनी पत्नी सुनीता देवी (28), मंगलवती (40), नीतू (30), नीतू की बहन ज्ञानवती (09) और एक साल की मासूम बच्ची के साथ बाइक से रुपईडीहा थाना क्षेत्र के मधनगरा जा रहे थे। हरबंशपुर पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर-मिक्सर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विजय, मंगलवती, नीतू और ज्ञानवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुनीता और एक साल की मासूम बच्ची घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बाइक से शंकरपुर से नवाबगंज की ओर जा रहे थे।
Post a Comment
0 Comments