पति पत्नी कर रहे थे तस्करी, बस्ती में एक करोड़ से ज्यादा कीमत की मार्फीन बरामद
बस्ती, 11 अगस्त। परसरामपुर थाने की पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 01 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फीन बरामद करते हुये दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जो पति पत्नी हैं। बरामद मार्फीन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 01 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। एसपी अभिनंदन ने मामले को ब्रीफ करते हुये बताया कि 10 अगस्त को 11.00 बजे रात में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान परसरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़गंज मोड से आगे अरजानीपुर रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या यूपी 32 एचएन 4983) को रोककर तलाशी ली गयी। सीट के नीचे प्लास्टिक के झोले से 01 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फिन बरामद हुआ। गाड़ी में सवार रामअधार यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी ग्राम अरजानीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 32 वर्ष व गुडिया पत्नी रामअधार उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गाड़ी के कागजात न होने पर गाड़ी को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर मे अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों ने कबूला
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया गया कि जो झोले मे सामान मिला है उसे मैं पीता भी हूं तथा हम दोनो पति-पत्नी बेचते भी हैं। हम लोग इस मार्फिन को बेचकर अपना तथा अपने परिवार का खर्चा चलाते है। हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा हम लोग लोलपुर गोण्डा के पास से उपरोक्त मार्फिन, स्मैक लेकर आते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम एसआई संतोष कुमार, एसआई झारखण्डेय पान्डेय, हेड कान्स्टेबल राघवेन्द्र दुबे, कान्स्टेबल आनन्द यादव, महिला कान्स्टेबल शालिनी शुक्ला, हेड कान्स्टेबल रमेश सिंह, हेड कान्स्टेबल अवनीश कुमार सिंह, कान्स्टेबल किशन सिंह, कान्स्टेबल सुभेन्द्र तिवारी शामिल थे।
Post a Comment
0 Comments