डकैती की योजना रहे 6 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा
बस्ती, 31 अगस्त। कप्तानगंज पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में अंतर्जनपदीय 06 डकैतों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयोग की जाने वाली टोयोटा इनोवा कार, तीन अदद अवैध असलहे, आठ अदद कारतूस व अन्य सामान बरामद किये गये हैं। आपको बता दें महराजगंज में सर्राफा व्यवसायी के यहां गैंग बनाकर शातिर अपराधियों ने अवैध असलहे के साथ डकैती डालने का प्रयास किया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हरैया थाना क्षेत्र के बड़हरकला गांव के विनोद कुमार वर्मा (35 वर्ष) पुत्र स्व रामबदल वर्मा, अभय पाण्डेय (23 वर्ष) पुत्र जगतनरायन पाण्डेय, नवीन पाण्डेय (22 वर्ष्स) पुत्र पुत्र रामप्रकाश पाण्डेय, शंभूपुर निवासी राधेश्याम (45 वर्ष) पुत्र कन्हैया विश्वकर्मा, दूबे का पुरावा अयोध्या निवासी विशाल दूबे (20 वर्ष) पुत्र राजेश दूबे, तुलापुर अयोध्या निवासी अवनीश यादव उर्फ अम्बानी (22 वर्ष) पुत्र शिवबहादुर यादव शामिल हैं। पुलिस ने इन्हे पिकौरा सानी में सनी देवल के ट्यूबल के पास से गिरफ्तार किया है।
कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा व्यवसायी के यहां गैंग बनाकर शातिर अपराधियों द्वारा अवैध असलहे के साथ डकैती डालने के प्रयास के दौरान एक अपराधी प्रिंस तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी इनायत नगर थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या (उ0प्र0) को जनता के लोगों द्वारा पकड़ लिया था जिसके पास से एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व तरल पदार्थ से सना व तीक्ष्ण गंध निकलता हुआ एक रूमाल बरामद किया गया था। मामले की विवेचना के दौरान मुखबीर ख़ास की सूचना पर महाराजगंज कस्बे में सर्राफा की दुकान में पुनः डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया।
Post a Comment
0 Comments