Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूरिया की किल्लत से निजात दिलाने के लिये पूर्व विधायक ने डीएम को लिखा पत्र



यूरिया की किल्लत से निजात दिलाने के लिये पूर्व विधायक ने डीएम को लिखा पत्र

बस्ती, 12 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर खाद का संकट दूर कराये जाने का आग्रह किया है। पत्र में संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र 309 रुधौली के साथ ही पूरे जनपद में सहकारी समितियों पर यूरिया खाद का संकट है। इससे आये दिन क्षेत्रीय किसान खाद पाने के लिए सुबह से ही समितियों पर लाइन में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते है। 


इसके बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद नही मिल पा रहा है। यह भी पता चला है, कि समितियों के सचिव व रिटेलर द्वारा यूरिया चुपगुप तरीके से उच्च मूल्यों पर ब्लैक कर बेच दिया जा रहा है। निजी खाद दुकानदारो द्वारा खाद के मूल्य रेट से अधिक मूल्य लेकर बेचा जा रहा है, जिससे किसानो को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। पूर्व विधायक संजय प्रताप ने डीएम से मांग किया है कि जनपद के किसानों की समस्याओं को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति सभी सहकारी समितियों पर उपलब्ध कराने के साथ ही उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लगाया जाय। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad