Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में 4 अगस्त को मिली थी युवक की लाश, मामले का खुलासा, हत्यारोपी आला कत्ल के साथ गिरफ्तार



बस्ती में 4 अगस्त को मिली थी युवक की लाश, मामले का खुलासा, हत्यारोपी आला कत्ल के साथ गिरफ्तार

बस्ती, 12 अगस्त। वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद किया है। आपसी वाद-विवाद के दौरान 22 वर्षीय युवक की 02 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। युवक की मोटर साइकिल 03 अगस्त को परसा कुसुम सल्टौआ स्थित देशी शराब की दुकान के सामने मिली थी। 



04 अगस्त को सरैया पुलिया नहर में युवक का मिलने पर उसके परिजनों ने 10 अगस्त को थाने पर तहरीर दिया था जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। 12 अगस्त को दिन में करीब 9.00 बजे पुलिस ने विशाल पुत्र रामसहाय को बगडेरवा शिव मंदिर से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर आला क़त्ल एक अदद बांस का डन्डा बरामद किया। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। 


पूरा वाकया जानिये

10 अगस्त को मजीदुन पत्नी स्व0 मुमताज अली निवासी देईपार बुर्जुग थाना वाल्टरगंज ने वाल्टरगंज पुलिस को सूचना दिया गया कि 02 अगस्त को उनका लड़का शाबिर अली उम्र करीब 22 वर्ष घर से अपनी मोटरसाइकिल से चौखट बाजू लाने के लिए रुपए लेकर गया था किन्तु काफी समय बाद जब वह वापस नहीं आया तो हम लोग उसकी तलाश करने लगे। 


उसके मोबाइल नंबर पर काल किया गया तो नंबर बंद आने लगा। परसा कुशुम सल्टौआ देशी शराब की दुकान के सामने उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली। 04 अगस्त को हम लोगों को सूचना मिला कि एक व्यक्ति का शव सरैया पुलिया नहर में बह रही है, जिसे मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। शव शाबिर का था। विशाल पुत्र रामसहाय निवासी बासापार थाना वाल्टरगंज में वाद-विवाद हुआ था जो अपने किसी अन्य साथी के साथ मिल कर मेरे बेटे की हत्या किया है। 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

अभियुक्त को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, एसआई उपेन्द्र शर्मा, हेड कान्स्टेबल राकेश चौहान, हेड कान्स्टेबल लखीचन्द, कान्स्टेबल सलमान शाह, कान्स्टेबल रोहित यादव, कान्स्टेबल हरीशंकर का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad