प्लग में मोबाइल चार्जर लगाने गई आशा बहू की करंट लगने से मौत
कलवारी, बस्तीः थाना क्षेत्र के केंवचा गांव में शनिवार को शाम करीब 6.00 बजे 50 वर्षीय आशा बहू पार्वती हाथ पैर धुलने के बाद मोबाइल चार्ज करने के लिये चार्जर को प्लग में लगाने गईं। इसी दौरान वे प्लग से चिपक गईं। पहले किसी को कुछ समझ में नही आया और समझ में आया तब तक पार्वती की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पार्वती मायके से राखी बांध कर लौटी थीं। कुछ देर बाद उनके घर से रोने की आवाज पर लोग पहुंचे तो पता चला कि करंट लगने से आशा बहू पार्वती की मौत हो गई है। पार्वती के पति सत्यदेव चौधरी खेती करते हैं। बड़ी बेटी दिव्या वर्मा एएनएम की पढ़ाई की है जबकि दूसरी बेटी शैल्या वर्मा व बेटा सुधांशु स्नातक की पढ़ाई कर रहे है।
Post a Comment
0 Comments