बस्ती शहर के वार्डों में जारी है सामाजिक संस्था का स्वच्छता अभियान
बस्ती 10 अगस्त। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति के बैनर तले चल रहे जनजागरूकता अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर “स्वच्छ बस्ती, सूंदर बस्ती अभियान“ नगर पालिका के सहयोग के साथ आज वार्ड नम्बर 20 इटैलिया में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर लोगों को जागरूकता पर्चा देते हुए इधर उधर, सड़क पर कूड़ा करकट न फेकने का निवेदन किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती“ बस्ती शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान है। इसका उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। “स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती“ अभियान का मुख्य उद्देश्य बस्ती को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना है, जहां लोग स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।
समिति उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि इस अभियान के द्वारा लोगों को कूड़ा इधर उधर सड़क पर न फेकने, नालियों को साफ रखने और अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह एक जन जागरूकता अभियान है। पवन वर्मा ने कहा कि 27 अप्रैल से शुरू यह स्वच्छता अभियान नगर के पच्चीसों वार्डों में बारी बारी से संचालित हो रहा है। इस दौरान बंद नालियों की सफाई एवं कूडे़ का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान मोहम्मद सिद्दीकी, विनय कुमार राजपूत, रोहन श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव, गनेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments