जनता दल यूनाइटेड के जिला इकाई की मासिक बैठक में सदस्यता पर जोर
बस्ती, 24 अगस्त। जनता दल यूनाइटेड के जिला इकाई की मासिक बैठक कृष्णा भगौती मे जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रदेश सचिव एवं बसती जनपद के प्रभारी डा. बृजेन्द्र वर्मा ने सांगठनिक समीक्षा की। बैठक का संचालन जिला सचिव द्वारिका प्रसाद ने किया। डा. वर्मा ने बस्ती में संगठन को मजबूत करने का निर्देश देते हुये साफ कहा कि पार्टी 2027 का चुनाव एनडीए के बैनर तले लड़ेगी।
उन्होने बस्ती सदर विधानसभा में 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। कहा संगठन को मजबूत करने और प्रयासों को परिणाम तक ले जाने के लिये सदस्यों की संख्या बढ़ाना जरूरी है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश पटेल, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार चौधरी, अजय कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अजीत पासवान, रामरक्षा चौधरी, डा. श्यामनरायन, एडवोकेट कृष्णलाल वर्मा, रामभरत वर्मा, मिथलेश पासवान, इम्तियाज अली आदि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने पाटी्र की सदस्यता ग्रहण किया।
Post a Comment
0 Comments