बाराबंकी हादसे पर सीएम ने जताया दुख, मरने वालों के परिजनों को 5 लाख की सहायता
यूपी डेस्कः बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में हुये सड़क हादसे में मरने वालों और घायलों के प्रति मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दें बाराबंकी में रोडवेज की अनुबंधित बस पर पेड़ गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
सवारियां लेकर बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर शुक्रवार को करीब साढ़े 10 बजे राजा बाजार के पास पेड़ गिर पड़ा। पेड़ इतनी तेज गिरा कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश के बीच में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। बस के अंदर फंसे लोगों की चीखपुकार दिल को दहला देने वाली थी। स्थानीय नागरिकों पर पुलिस की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकल गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
Post a Comment
0 Comments