आवारा कुत्ते से भिड़ी बुलेट, महिला दरोगा की मौत
यूपी डेस्कः गाजियाबाद में बीती रात शास्त्री नगर इलाके में एक महिला सब इंस्पेक्टर की बुलेट सड़क पर एक आवारा कुत्ते से टकरा गई, अनियंत्रित बुलेट तुरन्त सड़क पर गिर गई। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। बता दें कि गाजियाबाद के कवि नगर थाने में तैनात दरोगा ऋचा सचान देर रात अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद जब अपने घर जा रही थी। गाजियाबाद के ही कवि नगर थाने के काटे चौक पर आवारा कुत्ता सामने आ गया।
इसे बचाने के चक्कर में ऋचा की बुलेट अनियंत्रित हो गई और वह बाइक से नीचे गिर पड़ी। तभी पीछे से आ रही कार ने दरोगा को टक्कर मार दी जिससे वह दूर तक सड़क पर घिसटती हुई चली गई। घटना में ऋचा के हाथ-पैर समेत सिर पर गंभीर चोट आई जिसके चलते उनकी मौत हो गई। ऋचा 2023 बैच की दरोगा है और कानपुर की रहने वाली थी। इस बात की सूचना जैसे ही रिचा के परिजनों को हुई तमाम परिजन गाजियाबाद पहुंचे।
Post a Comment
0 Comments