सोनौली बॉर्डर पर पकड़ा गया चीनी घुसपैठिया
जिला सवांददात महराजगंज (सुनील पाण्डेय) सोनौली, भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को एक चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के प्रयास में पकड़ लिया। यह कार्रवाई सोनौली बॉर्डर के पास स्थित नंबर 2 गली से की गई, जहां वह अधिकृत चेक पोस्ट से बचकर घुसने की कोशिश कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिछले चार दिनों से नेपाल में टूरिस्ट वीजा पर रह रहा था। जांच में पता चला कि उसने वैध मार्ग से प्रवेश न करके गली के रास्ते से घुसपैठ का प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
Post a Comment
0 Comments