बस्ती में सिपाही का कारनामा, नई नवेली पत्नी का मर्डर कर पहुंचा कोतवाली
बस्ती, 12 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र के भूवर निरंजनपुर मोहल्ले में किराये के मकान मे रह रहे सिपाही गामा निषाद ने रात करीब 11.00 बजे अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी चंदा निवासी गिरधारी गौड़ की बेटी माया गौड़ ने घर वालों की मरजी के बगैर 02 अगस्त को कोर्ट मैरिज किया था।
गामा निषाद पत्नी को लेकर किराये के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है वारदात को अंजाम देने के बाद कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गामा निषाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है शादी के बाद से ही दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर अनबन रहती थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो गामा को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसको लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया।
11 अगस्त की देर रात, जेल गेट चैकी के पास स्थित किराए के मकान में दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर गामा ने अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार हमले किए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद गामा ने सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.। सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दम्पति के बीच विवाद का कारण अवैध संबंधों का शक और पारिवारिक विवाद सामने आया है।
दूसरी ओर मृतका के भाई रवि गौड़ का कहना है कि घटना के बाद पुलिस आधी रात उनके घर पहुंची और उन्हे तथा मां बाप को रात में उठा लाई। उनको घटना के बारे में कोई जानकारी नही दी गई। कोतवाली लाकर उनसे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि न उन्हे लाश दिखाई जा रही है और न ही वे आरोपी सिपाही से मिल पा रहे हैं। कुल मिलाकर पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी है। भाई रवि का कहना है कि शादी दोनो की मरजी से हुई थी। दोनो राजी शुशी से एक साथ रह रहे थे। बाद में हत्या की पृष्ठभूमि कैसे बनी उन्हे नही मालूम है।
Post a Comment
0 Comments